Happy New Year Shayari Status in Hindi 2025

Friends, as we all wish our loved ones, companions, and friends on the new year and wish them a happy new year so that the new year brings happiness in their lives and all their wishes are fulfilled, that’s why today we are sharing Happy New Year Shayari status in Hindi 2025 so that you can wish your loved ones a new year.

As soon as both the needles of the clock go on December 31 at 12:00 AM, the whole world is immersed in the celebration of the arrival of the new year. People share Happy New Year Status, Shayari, Wishes in Hindi posts on Facebook, Twitter, Instagram.

Let’s add Happy New Year Status on Whatsapp. Keeping this in mind, we are sharing the latest Happy New Year Status in Hindi for WhatsApp & Facebook posts with you. With which you can share with your friends and relatives and wish them- Happy New Year 2025

Happy New Year 2025 Status | हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस | Happy New Year Whatsapp Facebook Status |

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन हैं नये साल का आनन्द लीजिए..!!

तू नया हैं तो दिखा सुबह नई,
शाम नई, वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई..!!

उम्र का एक और साल गया,
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया..!!

ज़िन्दगी का फैसला भी कितना अजीब हैं,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं..!!

ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं ?,
सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं..!!

जनवरी सपने दिखाती हैं और दिसंबर औकात..!!

खुद को बदलना सीखो,
साल तो हर साल बदलता है..!!

गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देते हो हर साल,
नयी उम्मीदें नये अरमान सबके दिलो में जगा देते हो हर साल..!!

नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तैयार करे, खुशियाँ अपने आँगन की..!!

भूल जाओ बीता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाली पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल..!!

नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ..!!

ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए..!!

नए वर्ष का दिन सभी का जन्मदिन होता है..!!

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को..!!

कल 365 पेज वाली किताब का पहला सादा पन्ना है,
इसे अच्छे से लिखना..!!

जो साल गया वो सारे गम ले गया,
खुशियों की नयी सौगत दे गया।

उम्मीद है नया साल नयी ख़ुशियाँ लेके आएगा,
नई उम्मीदों को जागते हुए आएगा।

इस नए साल में मेरी बस यही दुआ है,
आप खिल खिलाकर हँसते रहिये।

हर साल के साथ बहुत सी यादें जुडी रहती है,
वक्त की देहलीज़ पर ये, बाहें खोलि खड़ी रहती है।

हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..!!

अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन साल का सबसे अच्छा दिन है..!!

कई लोग नए साल का इंतज़ार अपनी पुरानी आदतों को नयी शुरूआत देने के लिए करते हैं..!!

नया सवेरा नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।

सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।

सितारों की तरह जगमगाए आपका आँगन,
सूरज की तरह रोशन हो आपकी ज़िन्दगी,
इन्हीं दुआओं के साथ wish you a very happy new year

लम्हा – लम्हा वक्त गुजर जाएगा, कुछ ही देर में नया साल आ जाएगा,
आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर कहदु, वरना कल बाजी कोई और मार जाएगा।

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।

तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।

मछली को इंग्लिश में कहते हैं fish ..
हम आपको बहुत करते है miss ..
हम से पहले कोई न कर दे Happy New Year wish

Happy New Year 2025 Shayari | हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में | Happy New Year Whatsapp Facebook Shayari Status 2025

बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये..!!

हम आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको, इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं..!!

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है!,
कुदरत का दस्तूर, पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो धूम मचा ले धूम मचा ले धूम..!!

हम आपके दिल में रहते हैं, आपके सारे दर्द सहते हैं!,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2025 कहते हैं..!!

नया साल आया बनके उजाले, खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले, चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले..!!

आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year..!!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है!,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है..!!

शाखों पर सजाता नए पत्तों का शृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाए नववर्ष इस बार…!!

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा और भगवान् दे,
आपको आसमान सारा,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ..!!

मुझे ना सर पे ताज चाहिए…ना दुनिया पे राज चाहिए,
साल 2025 में बस इतनी सी मांग है भगवान से कोई,
गरीब भूखा ना सोये..!!

चाँद को हो चांदनी मुबारक,
आसमान को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको हो यह
नया साल मुबारक..!!

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार..!!

गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी से relationship को टूटने मत देना…
Happy New Year 2025..!!

नया साल कि सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए,
यही दुआ करेंगे, नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो..!!

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाये देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2025

दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से,
पहले दिल को धड़कन से पहले और,
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।

जब भी ये नया साल आया जुबां पर तेरा ही नाम आया ,
छुपते छुपाते मिलते है तुमसे ,
नया साल मोहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया….Happy New Year

इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रौशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
Happy New Year

जनवरी गयी, फ़रवरी गयी,
गये सारे त्योहार, नये साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का ये साल!!

गुजरे वक्त का अंधेरा, मिटा देते हो हर साल
नई उम्मीद, नए अरमान
सबको दिलों में, जगा देते हो हर साल।

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं,
नये साल के आने की खुशिया तो सब मानते है,
हम इस बार बीते साल के यादों का जश्न मनाते हैं।

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख़्तों ताज़ नहीं होती
ढ़ुंढ़ लेना अंधेरों में भी मंज़िल अपनी,
जुगनु कभी रौशनी के मोहताज नहीं होती।

न जरुरत है चाँद सितारों कि,
न जरुरत है फाल्तू यारों की,
एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा,
जो खाट लगा दे हज़ारों की।

नए साल की शाम है यहां,
खुशियाँ मानाने का टाइम है यहां,
सब लोग साथ मिलकर आ जाये यहां।
हर पल नयी उमंग हो और तरंग हो यहां।

नया साल एक परफेक्ट समय होता है,
जब हम अपने रिशों को मजबूत बनाते है।
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभ कामनाये,
आपको मेरी और से ढेर सारी बधाई।

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी है जो भी इच्छायें,
ये नया साल सोच कर जाए,
आपके लिए यही शुभकामनाएं।

हर दिल में हो खुशी,
ओर घर में भी हो शाँति,
जैसे ही नया साल आता है,
अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लाता है।

विस्वास है हमें नया साल खुशियाँ ही लाएगा,
करिये तोहफ़े क़ुबूल आप भी नए साल की,
नही तो मौका ये एक साल बाद ही आएगा।

पुराणा साल सबसे हो रहा है अब दुर,
क्या किया जाये यही है कुदरत का दस्तूर,
बीतें लम्हे सोच कर उदास न हो तुम्,
चलो करते हैं खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।

इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी

बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके पूरे हो जायें

तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं

खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है’,
साल तो आते जाते रहते है
पर सदा बहार होती दोस्ती है.

Friends, here you will get all kind of New Year wishes messages related to New Year such as Happy New Year Shayari in Hindi for Friends and Family, Nav Varsh Messages in Hindi, Motivational Nav Varsh Shayari Images, Dosto Ke Liye Attitude Wali Naye Saal Ki Shayari, Happy New Year status in Hindi, Special New Year Wishes Message Images, Happy New Year in Advance Shayari, Sad Love Shayari for New Year 2025, New Year Love Shayari for Girlfriend Boyfriend, Inspirational New Year Quotes in Hindi for Children & Students about Success and Dream Goal etc. Happy New Year 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *