250+ Heart Touching Shayari in Hindi। दिल को छु लेने वाली हिंदी शायरी

हर दिल के कुछ अपने दर्द होते है,
कुछ के फीके कुछ के “लाजवाब” होते हैं !!

अनजाने में हम अपना “दिल” गवा बैठे,
इस प्यार में कैसा धोखा कर बैठे,
उससे क्या गिला करे भूल हमारी थी,
जो बिना दिलवालों से “दिल” लगा बैठे !!

वो प्यार जो “हकीक़त” में प्यार होता है,
ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाए,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता हैं !!

सोचा था तुम्हे बताएँगे सभी #दर्द अपने,
पर तुमने तो ये भी न पूछा की “किस हाल” में हो !!

झूठे होते है सब #वादे,
कोई किसी का साथ “उम्र भर” नहीं देता !!

किस्मत वालो को ही मिलती है पनाह “दिल” में,
यु ही हर #शक्स जन्नत का हकदार नहीं होता !!

डर लगता है मुझे उन लोगो से..
जो दिल में “जहर” और बातो में “मिठास” रखते हैं !!

जिंदगी कभी-कभी कड़े “इन्तेहान” लेती है,
जो जान से ज्यादा प्यारा हो उसे ही दूर कर देती हैं !!

याद तुम भी जरूर करोगे मुझे मेरे मर जाने के बाद,
जब तरपोगे तुम भी मेरे लिए, पर तब “वक़्त” के साथ मै भी गुजर जाउंगी !!

बहुत मुश्किल होता है की वो “लम्हा” जब आप #टूट रहे हो..
और मुस्कुराना आपकी मज़बूरी बन जाए !!

खत्म हो गया उन लोगो से भी रिश्ता,
जिनसे मिलकर लगता था की ये ज़िन्दगी भर साथ नही छोड़ेगे !!

गुज़र जायेगा ये दौर भी जरा सा “सब्र” तो रख,
जब खुशियां ही नहीं ठहरी तो “ग़म” की क्या औकात हैं !!

तन्हा रहना सीख लिया हमने,
पर खुश कभी न हम रह पायेगे,
तेरी दुरी सहना सीख लिए हमने,
पर तेरी “दोस्ती” के बिना जी नहीं पायेंगे !!

कैसे रोने दे सकता हूँ मै उस “इंसान” को,
जिसे मैंने खुद रो रो कर माँगा हों !!

ऐ खुदा इन “बेवफा” की अलग दुनिया हो,
दिल टूटे अगर तो दर्द किसी को न हो !!

ये गुस्ताख दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस धरती पर टूटता सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल, चाँद से “मोहब्बत” कर बैठा !!

मेरे सारे ज़ख्म कुछ नहीं है,
उस दर्द के आगे जो तूने दिए हैं !!

इश्क़ में कोई “दिल तोड़” जाता है,
दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ जाता है,
#जिंदगी जीना तो कोई “गुलाब” से सीखों,
जो खुद टूट कर भी दो दिलो को जोड़ जाता हैं !!

कभी रो लेने दो अपने #कंधे पर सर रखकर मुझे,
की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता,
कब तक छुपा कर रखे आँखों में इसे,
की #आंसुओ का समुन्दर अब संभाला नहीं जाता !!

खूबियों इतनी तो नहीं हममे की तुम्हे कभी याद आएगे,
पर इतना तो “ऐतबार” है हमे खुद पर, आप हमे कभी #भूल न पायेगे !!

चलो मान की हमे “प्यार” का इज़हार करना नहीं आता,
जज्बात न समझ सको, इतने #नादान तो तुम भी नहीं !!

दिन बीत जाते है #सुहानी यादे बनकर,
बाते रह जाती है #कहानी बनकर,
पर #दोस्त तो हमेशा “दिल के करीब” रहते है,
कभी #मुस्कान तो कभी #आँखों का पानी बनकर !!

यूँ ही नहीं मिलती #राहों को मंजिल,
एक “जूनून” सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछो #चिड़िया से कैसे बना “आशियाना” बोली –
भरनी पड़ती है #उड़ान बार-बार, तिनका तिनका उठाना पड़ता हैं !!

सोचा था #घर बना कर बैठुगा “सुकून” से,
पर घर की जरुरतो ने #मुसाफिर बना डाला !!

न जाने ख़त्म हुई कब हमारी आज़ादी
तअल्लुक़ात की पाबंदियाँ निभाते हुए

एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए ही क्यों ना हो
मगर जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है

किस क़दर मासूम सा चेहरा था उस का
धीरे से होंटो को चुम कर पागल कर गया मुझे

हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं

न देख कर ये चेहरा अब दिल खोलते हैं
कभी कभी कुछ शीशे भी झूठ बोलते हैं

कोई नहीं मिला इस दुनिया में तेरे जैसा
फिर तुम्हें ये यकीन क्यूँ नहीं होता कि मैं सिर्फ तेरा हूँ

लोग कह्ते है की बीना महेनत कुछ पा नहि सकते
ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी महेनत करली मैने

एक दिन खुद को अपने पास बिठाया हमने
पहले यार बनाया, फिर समझाया हमने
ख़ुद भी आख़िरकार उन्हीं वादों से बहले
जिनसे सारी दुनिया को बहलाया हमने

दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से

अगर सुकुन मिलता है तुझे हम से जुदा होकर
तो दुआ है ख़ुदा से कि तुझे कभी हम ना मिलें

हमें हमारे डूबने का डर हो भी तो क्यों होगा भला
कश्ती तेरी, दरिया तेरा, लहरें तेरी और हम भी तेरे

ख्याल रखना अपना कभी हमारा ख्याल आए तो
उस वक्त हम नही होंगे वहां तुम्हे सहारा देने के लिए

दिल ने तो उनकी हर बात को सीने से लगा लिया
पर उन्हों ने जरा सी बात पर मुझे नजरों से गिरा दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *